कलक्टर मीना ने भिखोडाई में रात्र् चौपा में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

( 4477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jun, 17 11:06

जैसलमेर, जिला कलटर कैलाशि चन्द मीना ने ग्राम पंचायत भिखोडाई जूनी में आयोजित रात्र् चौपाल में आयोजित रात्र् चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका निराकरण का वि६वास दिलाया। उन्होंनें चौपाल में क्षैत्र् पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, आंगनवाडी केन्द्र एवं अन्य सेवाओं की ग्रामीणों से जानकारी ली।
नियमित भेजें पानी का टैंकर
चौपाल में सरपंच अयूबखां के साथ ही मठार की ढाणी, ताजाणियों की ढाणी, गोरालिया गाला, भीखोडाई में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की शिकायत की। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं अधिशिाषी अभियंता जलदाय दिनेशि नागौरी के साथ कनिष्ठ अभियंता को कडें निर्देशि दिये कि वे टूटी हुई पाईप लाईनों को कल ही सही कर पानी आपूर्ति सुचारू कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें वहीं ढाणियों में जब तक पेयजल आपूर्ति सही नहीं होती तब तक नियमित टैंकर से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी ग्रामीणों को उपलब्ध करावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशि दिये कि अवैध कनेक्शिन को गंभीरता से हटावें, वहीं सरपंच एवं ग्रामीणों को इसमें सहयोग करने की बात कही। चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी मूलसिंह राजावत, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी, नायाब तहसीलदार आईदानसिंह, सरपंच भीखोडाई अयूब खां के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थ।
बिजली आपूर्ति सुचारू रखने पर दे विशेष ध्यान
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां घरेलू बिजली 8-10 घण्टे ही आती है वहीं ट्रीपिंग भी बहुत होती है। जिल कलक्टर ने इस संबंध में अधिशिाषी अभियंता विद्युत को सख्त निर्देशि दिये कि वे घरेलू बिजी 20-22 घण्टे सप्लाई करें वहीं ट्रीपिंग को कम से कम समय में ठीक करें। ढाणियों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के हुए विद्युतीकरण के मामलें में ग्रामीणों ने बताया कि जो विद्युत पोल खडे किये वे टेडे मेढे हो गये है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरात से लिया मौके से अधिशिाषी अभियंता को उसकी जांच कर सही कराके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देशि दिये। टीकूराम ने बताया कि उनके खेत में गुजर रही 11 केवी लाईन के तार बहुत नीचे आ गये है, इस संबंध में 48 घण्टे में विद्युत तार सही करने के के निर्देशि दिये।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.