ग्राम पंचायत बारी में वनाधिकार संबंधी ग्राम सभा बैठक 28 जून को

( 7100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 17 09:06

ग्राम सभा में अंतिम अवसर होगा अपना पक्ष मय साक्ष्य रखने का

बाँसवाड़ा / एनपीसीआईएल प्रोजेक्ट के तहत पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कारिडोर की स्थापना में आने वाली वन विभाग की भूमि ग्राम बारी, वाक एवं लालपुरा की 161 बीघा भूमि के वनाधिकार संबंधी ग्राम पंचायत बारी की ग्राम सभा की बैठक 28 जून को प्रातः 11 बजे होगी।
बांसवाड़ा उपखण्ड एवं भूमि अवाप्ति अधिकारी ने बताया कि ग्राम बारी में शेष रहे अवार्ड का वितरण तथा प्रभावित कृषकों द्वारा प्रस्तुत आरएंड आर तथा अवार्ड बनने से अवशेष रही परिसम्पत्तियों के पूरक अर्वाउ बनाने के प्रार्थना पत्रों पर इसी ग्राम सभा में ही निर्णय लिया जाएगा। ग्राम बारी एवं सजवानिया के प्राप्त प्रार्थना पत्र की तीन वर्गों निरस्त आरएण्डआर, स्वीकार योग्य तथा शेष रही परिसम्पतियां की सूची ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। इस सूची द्वारा प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही ग्राम सभा की बैठक में अपना पक्ष मय साक्ष्य के रखने के लिए स्वतंत्र है। यदि इस तिथि को अपना पक्ष रखने में विफल रहता है तो बाद में कोई सुनवाई या उजरदारी नहीं हो सकेगी। सुनवाई के बाद सप्लीमेन्ट्री अवार्ड एवं आरएण्डआर बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट के शेष रहे ग्रामों की ग्राम पंचायतों में यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.