आईसीआईसीआई प्रूडेंशल द्वारा लाईफ, हर्ट/ कैंसर प्रोटेक्ट लांच

( 16600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 17 08:06

उदयपुर। आईसीआईसीआई प्रूडेंशल लाईफ ने आईसीआईसीआई प्रू हर्ट/कैंसर प्रोटक्ट लांच किया है। इस उत्पाद की अनूठी विशेषता यह है कि यह दिल की बीमारी या कैंसर के निदान हेतु ग्राहक को बीमा कवर राशि का कुछ हिस्सा भुगतान करता है जिससे ग्राहक को वित्तीय सहायता प्राप्त हो जाती है और चिकित्सा की स्थिति में उपलब्ध सबसे अच्छे इलाज का चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है। यहां तक कि जांच पर भुगतान के बाद ग्राहक द्वारा किसी भी प्रीमियम का भुगतान किए बिना पॉलीसी जारी रहेगी। ग्राहकों को कवर के प्रकार का चयन करने की सुविधा प्रदान की जाती है, या तो दिल या कैंसर के लिये दोनों कवर खरीदने का विकल्प उपलब्ध है।
कार्यकारी निदेशक पुनीत नंदा ने कहा कि यह एक एड-ऑन बेनिफिट जिसे आय प्रतिस्थापन कहा जाता है, जो ग्राहक को मासिक भुगतान के रूप में बीमा कवर का एक प्रतिशत प्रदान करता है। यह आय के किसी भी अस्थायी नुकसान की भरपाई करेगा, जिसका सामना एक व्यक्ति को चिकित्सा उपचार के दौरान करना पड सकता है। हर्ट/कैंसर प्रोटेक्ट ग्राहकों को प्रतिवर्ष कवर की राशि में वृद्धि के विकल्प का अवसर भी प्रदान करता है। इस सुविधा का उद्देश्य चिकित्सा इलाज की लागत के बढने के साथ ग्राहक की मदद करना है। सिर्फ 100 रूपये प्रतिमाह की दर पर एक ग्राहक 20 लाख का कैंसर कवर या 10 लाख का एक हर्ट कवर प्राप्त कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल की बीमारी और कैंसर दोनों से लगभग 50 प्रतिशत से अधिक भारतीय ग्रसित हैं। मेडिकल शोध से पता चला है कि भारत में हृदय रोगियों की दर दुनियाभर में सबसे अधिक है और अनुमानित रूप से लगभग दो लाख हर्ट सर्जरी प्रतिवर्ष यहां सम्पन्न की जाती है। वर्ष 2020 तक कैंसर के मामलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना व्यक्त की जाती है। प्रत्येक 13वां कैंसर रोगी भारत से है।





साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.