एनपीसीडीसीएस अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारियों की मीटींग

( 6231 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 17 07:06

एनपीसीडीसीएस अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारियों की मीटींग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर द्वारा स्वास्थ्य भवन बडी में एनपीसीडीसीएस (नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेन्शन एण्ड कन्ट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटिज, कार्डियोवस्कुलर डिजिज एण्ड स्ट्रोक) कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारियों की मीटींग का आयोजन किया गया।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राघेवन्द्र राय ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से संचालित एनएचएम-एनसीडी के अन्तर्गत एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत ३० वर्ष से अधिक आयु के पुरूष एवं महिलाओं की असंक्रामक बीमारी की स्क्रीनिंग की जाएगी। डॉ राय ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय, सैटेलाइट चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत समस्त चिकित्सकों द्वारा ओपीडी में आने वाले समस्त ३० वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिलाओं का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच की जानी है। डॉ राय ने बताया कि असंक्रामक बीमारी की स्क्रीनिंग में पाए गए समस्त हाईपरटेन्शन, डायबिटिज, कैंसर व सीवीडी के मरीजों कों असंक्रामक बीमारी से बचाव एवं बेहतर जीवन यापन करने के लिए चिकित्सा संस्थानों पर कार्यरत एनसीडी काउन्सलर द्वारा परामर्श दिया जाएगा। डा दिनेश खराडी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत वर्ष भर में ५२ आउटरिच कैम्पों का आयोजन जिले के विभिन्न खण्डों पर किया जाएगा, जिसमें लोगो को असक्रांमक बिमारियों से बचाव एवं उपचार सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी तथा रोगियों को चिन्हित कर उनका जिला स्तर पर बेहतर उपचार मुहैया कराया जायेगा। जिला अस्पताल चॉदपोल में एनसीडी की अलग से सेल की स्थापना हो चुकी है, तथा मावली, भीण्डर, सराडा, सलूम्बर एवं गोगुन्दा में एनसीडी क्लिीनिक स्थापित हो गये है, जहॉ पर उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.