महावीर इन्टरनेशनल लेकसिटी का ५ वां स्थापना दिवस

( 8463 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 17 07:06

टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन- मानव सेवा सबसे बडी सेवा - प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत

महावीर इन्टरनेशनल लेकसिटी का ५ वां स्थापना दिवस उदयपुर महावीर इन्टरनेशनल लेकसिटी का ५ वां स्थापना दिवस भारतीय लोककला मंडल के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वास बागरेचा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कीर्ति जैन, राजेन्द्र बापना थे, अध्यक्षता गौतम राठोड ने की। प्रारंभ में विश्वास बागरेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के द्वारा वर्ष भर किए कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रो. सारंगदेवोत ने महावीर इन्टरनेशल के द्वारा निशुल्क चिकित्सा, शिक्षा, असहाय एवं वंचित वर्ग के लिए किए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा है। उन्होने कहा कि वंचित वर्ग भी शिक्षा की मुख्य धारा से जुडे इसके लिए विद्यापीठ हर तरह की सहायता करने को तैयार है। इस अवसर पर क्लब के द्वारा किये जाने वाले कार्यो में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का अतिथियों द्वारा माला एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रो. मंजू मांडोत, साधना कोठारी, नरेन्द्र धाकड, मीना तलेसरा, अनिल कोठारी सहित क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। समारोह का संचालन विश्वास बागरेचा ने किया जबकि गगन तलेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन ः- समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कीर्ति जैन, राजेन्द्र बापना, अध्यक्षत गौतम राठोड द्वारा क्बल के सदस्यों एवं अन्य महत्वपूर्ण नम्बरों की टेलीफोन की डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया। जैन एवं रिमिक्स गानों पर जमकर दी प्रस्तुति ः- समारोह में क्लब के सदस्यों द्वारा जैन, रिमिक्स, राजस्थानी, पंजाबी गानों पर जम कर प्रस्तुतियॉ दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.