गैराज पार्किंग स्थलों पर मिले 238 संदिग्ध वाहन

( 2749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 17 10:06

अजमेर / वाहनचोरी, चेन स्नेचिंग और अन्य वारदातों में प्रयुक्त वाहनों की तलाश में जिलेभर में पुलिस ने गैराज और पार्किंग स्थलों पर सर्च किया तो 238 संदिग्ध वाहन मिले हैं। ये ऐसे वाहन हैं, जो लंबे समय से लावारिस हालत में खड़े थे। ब्यावर में एक बस पिछले डेढ़ साल से लावारिस हालत में गैराज में खड़ी मिली। गैराज और पार्किंग स्थल संचालकों से भी इन वाहनों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरटीओ से इन वाहनों के बारे में जानकारी लेगी। एसपी राजेंद्र सिंह के अनुसार आपराधिक वारदातों में इन वाहनों की भूमिका की जांच की जा रही है।
एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिलेभर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस दलों ने सार्वजनिक प्राइवेट पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहनों को सर्च किया है। ऐसे कई वाहनों का पता चला है जो लंबे समय से लावारिस हालत में पार्किंग स्थलों पर खड़े हुए थे। एसपी सिंह ने बताया कि चोरी के वाहन और अन्य अपराधों में प्रयुक्त वाहनों की पहचान के लिए पुलिस ने यह सर्च कार्रवाई की है। ब्यावर में एक गैराज पर करीब डेढ़ साल से बस और लोडिंग वाहन खड़े मिले। इसी तरह शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहनों की जांच की गई। करीब सौ से ज्यादा वाहन संदिग्ध पाए गए हैं। पार्किंग स्थलों के संचालकों से वाहनों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.