नशे के जाल में फंस चूके पंजाब के नौजवान कब करेंगे योग - अनीता शर्मा

( 10475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 17 09:06

लुधियाना र्‍ भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योग को अंतर्राष्ट*ीय स्तर पर पहुंचा दिया है और पूरा विश्व आज योग दिवस मना रहा है लेकिन पंजाब के युवक आज नशे के नरक में फंस कर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे है ।
बेलन ब्रिगेड की राष्ट*ीय अध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि पंजाब राज्य भी विश्व का एक अंग है। यहां पर नौजवान पीढी नशों का सेवन करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही है। सरकार शराब से नोट कमाने के चक्कर में हर गली मुहल्ले गांवों में शराब बेच रही है जबकि संविधान की धारा 47 ए के अधीन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सरकार मादक द्रव्य शराब आदि बेचकर राजस्व इकट्ठा करके जनता की भलाई करे।
यदि मोदी सरकार सचमुच योग को घर घर पहुंचाना चाहती है तो केंद्र सरकार सब से पहले पंजाब में नशे की दयनीय हालत पर तुरंत गौर करे ताकि पंजाब के गबरू नौजवान जो नशे के आदी हो चूके हैं उन्हें तुरंत नशे के दलदल से बाहर निकाला जाए ताकि पंजाब में भी नौजवान सेहत और तंदरूस्ती के लिए योग करें और पंजाब के नौजवान फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन करें।

अनीता शर्मा
9417423238


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.