MMCFको मिलेगा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान

( 11627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jun, 17 09:06

महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा बालिका शिक्षा में योगदान फाउण्डेशन

उदयपुर, जयपुर में शिक्षा विभाग द्वारा आगामी बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय 23वां भामाशाह सम्मान समारोह-2017 में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि 150 वर्ष पूर्व मेवाड शासकों द्वारा स्थापित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगदीश चौक, उदयपुर (शंभूरत्न पाठशाला) के भवन का विरासत एवं ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए फाउण्डेशन ने इसका जीर्णोद्धार शुरू किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व महाराणा शंभू सिंह ने उदयपुर में इस पहले बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया। तत्पश्चात महाराणा सज्जन सिंह ने इसे अपने पिता शंभू सिंह के नाम से विद्यालय का नाम शंभूरत्न पाठशाला रखवाया। विद्यालय के प्रथम चरण में बाहरी भाग के रखरखाव पर करीबन 33 लाख रूपए खर्च किए। द्वितीय चरण में स्कूल के दो कक्षा कक्ष, एक हॉल तथा दो प्रयोगशालाओं का जीर्णोद्धार करवाया गया।
इस वर्ष 28 जून को जयपुर के बिडला सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय 23वां भामाशाह सम्मान समारोह में फाउण्डेशन के प्रतिनिधि पुरस्कृत किए जाएंगे। समारोह के लिए प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक पूर्ण चन्द्र किशन ने फाउण्डेशन को सम्मान के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.