विधायक कटारा ने दी 33 केवी ग्रिड स्टेशन की सौगात

( 3946 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 09:06

क्षेत्र का चहुमुखी विकास के लिए सरकार कटिबद्ध - कटारा

सागवाडा | गलियाकोट पंचायत समिति के घाटा का गांव निवासियों के लिए रविवार का दिन सौगातों से भरा रहा। सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा ने क्षेत्रवासियों को 98 लाख की लागत से बने 33 केवी ग्रिड स्टेशन का शुभारंभ किया तो वही। राजकीय माध्यमिक विद्यालय घाटा का गांव में 38 लाख की लागत से नवनिर्मित कक्षा-कक्षो व वाचनालय भवन का लोकार्पण किया। इधर इस मौके पर विधायक अनिता कटारा के मुख्य आतिथ्य, प्रधान सूर्या अहारी की अध्यक्षता सीसीबी चेयरमेन बद्रीनारायण, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मूकेश पंड्या, जिला मंत्री जीवनलाल पाटीदार, जिपस गिरीश पाटीदार और सरपंच निर्मला हड़ात के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह का आयोजन हुआ | समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अनिता कटारा ने कहा की डूंगरपुर जिले का चहुमुखी विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। भाजपा सरकार ने डूंगरपुर जिले में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली और पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं के विस्तार के साथ अन्य विकास कार्यो में कोई कमी नहीं छोड़ रही है | इसी के तहत आज 33 केवी ग्रिड स्टेशन की शुरुआत होने से क्षेत्र के 19 गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू होगी जिससे लोगो को आये दिन होने वाली विद्युत की परेशानी से निजात मिलेगी। इधर इस मौके पर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी। वही इस मौके पर विधायक कटारा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए ग्रामीणों को घर की बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का आव्हान किया | समारोह में मंडल अध्यक्ष प्रताप बलाई , महामंत्री उमाशंकर त्रिवेदी, पसस दिनेश पाटीदार, मंडल उपाध्यक्ष जीवन पाटीदार, गणपत पाटीदार, दिनेश जैन, अनिल परोहित, विजय कुमार जैन, दिनेश पंड्या, एईएन सुशील शर्मा, विनोद दोसी, डायालाल पाटीदार सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे |
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.