जनता के भरौसे को ताक पर रखकर बिकाउ और गिरवी रख दिया कोटा-धारीवाल

( 4675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 09:06

कोटा । जनता से झूठे वादें कर सत्ता में आई बीजेपी की सरकार ने जनता के भरौसे और उम्मीदों को ताक पर रखकर कोटा षहर को बिकाउ और गिरवी रखकर बैसाखी पर लाकर खडा कर दिया है। सरकार अपनी हर जिम्मैदारी से किनारा कर षहर को बेचने में लगी है, यह आरोप लगाया है पूर्व नगरीय विकास मंत्री षांति धारीवाल ने। पूर्व मंत्री ने बयान जारी कर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अंग्रजो के जमाने में बना कोटा जंक्षन ३०० करौड में बिकाउ है तो आईएल फैक्ट्री की तालाबंदी करवाकर बेचने की तैयारी है। इतना ही नही थर्मल पॉवर प्लांट को भी बेचने के लिए सरकार कमर कस कर बेठी है, यही नही ऐतिहासिक ईमारत अभेडा महल को भी बेचने की बेचेनी देखने को मिल रही तो आरटीडीसी की ईमारतों पर भी बेचने के लिए सरकार नजरें गढाए बैठी है। जिस षहर का अपना वजूद है और देष व दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता हो उस षहर को आखिर क्यौं सरकार बेचने पर अमादा है, जनता अब जानना चाहती है कि अब और क्या क्या बेचने वाली है सरकार ,, क्यौं षहर की इज्जत की नीलामी सरेआम कि जा रही है आखिर इस षहर ने किसी का क्या बिगाडा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.