‘‘उड़ान-2’ में खत्म हो सकती है न्यूनतम दूरी की व्यवस्था

( 11387 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 08:06

‘‘उड़ान-2’ में खत्म हो सकती है न्यूनतम दूरी की व्यवस्था सस्ती हवाई यात्रा वाली सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी ‘‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के दूसरे चरण में एकाधिकार और न्यूनतम दूरी की व्यवस्था समाप्त करने के साथ कई बदलावों की संभावना है, लेकिन इसमें भी एक इंजन वाले हेलीकाप्टरों को अनुमति मिलने की संभावना नहीं है। सरकार इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत तक दूसरे चरण के लिए निविदा शतरें को अंतिम रूप देकर बोली प्रक्रिया शुरू करेगी जबकि एक इंजन वाले हेलीकाप्टरों का वाणिज्यिक उड़ानों के लिए इस्तेमाल का मामला कम से दो-तीन महीने के लिए अटक गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.