छह कंपनियों के एमकैप में इजाफा

( 3694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 08:06

देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 34,182.73 करोड़ रपए की गिरावट आई। सर्वाधिक गिरावट टीसीएस में दर्ज की गई।शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस, एचडीएफसी, एचयूएल, मारुति, इंफोसिस तथा ओएनजीसी को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से नुकसान हुआ। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी तथा एसबीआई को संयुक्त रूप से 30,203,.08 करोड़ रपए का लाभ हुआ। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 22,226.42 करोड़ रपए घटकर 4,72,400.25 करोड़ रपए रहा। मारुति का बाजार पूंजीकरण (एमकैप 5,576.4 करोड़ रपए घटकर 2,19,503.45 करोड़ रपए पहुंच गया जबिक ओएनजीसी का एमकैप 2,951.64 करोड़ रपए की गिरावट के साथ 2,14,122.53 करोड़ रपए पहुंच गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.