राष्ट्रपति चुनाव में हरे व गुलाबी होंगे मतपत्र

( 13534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 07:06

राष्ट्रपति चुनाव में हरे व गुलाबी होंगे मतपत्र नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में 17 जुलाई को मतदान करने वाले संसद के सदस्यों के लिए मतपत्र हरे रंग का होगा जबकि विधायकों के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा। राजग और विपक्ष द्वारा अलग-अलग प्रत्याशी खड़े करने और उनमें से किसी के एक जुलाई की शाम तक उम्मीदवारी वापस ना लेने की स्थिति में चुनाव आयोग मतपत्र की अंतिम छपाई की प्रक्रिया शुरू करेगा। एक विधायक के वोट का मूल्य उसके प्रतिनिधित्व वाले राज्य की आबादी पर निर्भर करती है लेकिन सांसद के वोट का मूल्य स्थिर रहेगा। एक सांसद का वोट 708 के बराबर माना जाता है। इसलिए अलग-अलग रंग के मतपत्र से निर्वाचन अधिकारी को वोट के मूल्य के आधार पर मतों की गणना करने में मदद मिलेगी। निर्वाचक मंडल के कुल मतों का मूल्य 10,98,903 है। मत पेटियों को गिनती के लिए 20 जुलाई को दिल्ली लाया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.