गोरखालैंड की समस्या का अध्ययन किया जाए : कविता

( 5263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jun, 17 07:06

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद के. कविता ने रविवार को कहा कि अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे लोगों के साथ बातचीत की पहल की जानी चाहिए और इस मुद्दे का पूरी तरह अध्ययन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लंबे समय तक लटकाकर नहीं रखना चाहिए।हालांकि सत्तारूढ़ टीआरएस की प्रमुख नेता कविता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि मांग वैध है या नहीं। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। यहां गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुई हैं। कविता ने कहा कि अलग तेलंगाना के निर्माण के लिए चले आंदोलन के दौरान भी विदर्भ और गोरखालैंड राज्यों की मांग को लेकर आवाज उठने लगी थी और टीआरएस की हमेशा से राय है कि हर मांग को अलग से देखा जाना चाहिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.