एमपीयूएटी मे योग शिविर-२१ से २५ जून, २०१७ तक

( 20194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 17 08:06

उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय उदयपर के छात्र कल्याण निदेशालय एवं क्रीडा मण्डल के तत्वावधान में दिनांक २१ जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक योग प्रदर्शनी एंव पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निदेशक, छात्र कल्याण निदेशालय, एव अध्यक्ष, क्रीडा मण्डल प्रो. सुमन सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे एमपीयूएटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मे २१ जून से २५ जून तक पँाच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, उनके बच्चों, अध्ययनरत छात्रो एंव अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए लगाया जाएगा, साथ ही एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । उन्होने यह भी बताया कि योग का दैनिक जीवन, शरीर एंव जीवन शैली में क्या फायदे है एंव इच्छुक व्यक्तियो को इसकी पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस से प्रारम्भ होने वाले उक्त शिविर में मुख्य अतिथि कुलपति प्रेा. उमा शंकर शर्मा होगे । डा. गुनित भार्गव योग शिविर की मुख्य प्रशिक्षक होंगी । कार्यक्रम का शुभ आरम्भ प्रातः ७.१५ बजे किया जाएगा ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.