मोटर वाहन दूघर्टना दावा अधिकरण का विधिवत कार्य प्रारम्भ

( 3585 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jun, 17 08:06

प्रतापगढ/ प्रतापगढ जिले का राज्य सरकार द्वारा बजट सत्र में मिली सौगात के अनुसार जारी स्वीकृति के अनुसरण में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आदेष जारी कर प्रतापगढ जिला मुख्यालय पर आज से पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर वाहन दूघर्टना दावा अधिकरण का विधिवत् कार्य प्रारम्भ हुआ।
संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के आदेषानुसार जिला मुख्यालय पर नवसृजित पारिवारिक न्यायालय का अतिरिक्त कार्यभार जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्रसिंह एवं मोटर वाहन दूघर्टना दावा अधिकरण का अतिरिक्त कार्यभार-विषिश्ठ न्यायाधीष, एन.डी.पी.एस.केसेज-प्रदीफमार जैन को प्रदान किया गया।
प्रतापगढ जिले में नवसृजित पारिवारिक न्यायालय का कार्यभार जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्रसिंह एवं मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण का कार्यभार विषिश्ठ न्यायाधीष- एनडीपीएस.केसेज-प्रदीप कुमार जैन ने कार्यभार ग्रहण करते हुए आज से विधिवत् कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।











साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.