मीडिया, पूंजी और लोकतंत्र पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 को

( 16744 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jun, 17 21:06

महावीर समता सन्देष का रजत जयन्ति समारोह

उदयपुर, महावीर समता सन्देष पाक्षिक के रजत जयन्ति समारोह के अंतर्गत 18 जून, रविवार को ‘‘मीडिया, पूंजी और लोकतंत्र’’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। पच्चीस वर्ष तक लागातार नियमित प्रकाषन के माध्यम से गैर-बराबर के विरूद्ध समता का आन्दोलन चलाने वाले महावीर समता सन्देष के इस आयोजन की अध्यक्षता जाने-माने षायर व प्रगतिषील विचारक आबिद अदीब करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण कुमार श्रीवास्तव होंगे जबकि मुख्य वक्ता समाजवादी नेता पूर्व विधायक डाॅ. सुनीलम् होंगे। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष वेद व्यास, मंजू मोहन, महासचिव आल इंडिया सोषलिस्ट पार्टी, सवाई सिंह, समग्र विकास परिषद्, जयपुर, राष्ट्रीय सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेष खैरनार तथा षैलेन्द्र अवस्थी होंगे। कार्यक्रम विद्याभवन आॅडिटोरियम, देवाली में प्रातः 9.30 बजे प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए 13 जून को महावीर समता सन्देष कार्यालय में प्रातः 9.30 बजे एस.एल गोदावत की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन के विभिन्न पक्षों पर बातचीत की गई व सदस्यों में जिम्मेदारियाँ बाँटी गई। बैठक में इंजीनियर पीयूष जोषी, डाॅ. हेमेन्द्र चण्डालिया, मोहम्मद हुसैन, इंजी. पीयूष जोषी, इंजी. प्रेम जैन, स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं जनार्दनराय नागर इजुकेषनल डवलपमेन्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रफुल्ल नागर, मोहम्मद हुसैन दायर, पत्रकार पुरूषोत्तम षर्मा, आयोजन समिति के अध्यक्ष षंकरलाल चैधरी, लालाराम जाट आदि लोग उपस्थित थे।
महावीर समता सन्देष केे प्रधान सम्पादक ने बताया कि युसुफ मेयर सेन्टर व युवा बिरादरी से गुड्डी- जयपुर से षैलेन्द्र अवस्थी, गुजरात से कपडवंज के आर्टस् एवं काॅमर्स काॅलेज के प्रिन्सीपल गोपाल षर्मा ‘सहर’, कवि हंसराज चैधरी, फालना से गौतम षर्मा, भीलवाड़ा से अनन्त दाधिच, प्रबोेद जोषी, कोटा से पत्रकार दुर्गाषंकर गहलोत के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।
यह आयोजन विद्याभवन आॅडिटोरियम, देवाली में आयोजित होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.