गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा आज से

( 4512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 17 15:06

प्रतापगढ़| जिले में गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत सोमवार से होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में स्थापित ओआरएस जिंक काॅर्नर पर सभापति कमलेश डोसी करेंगे। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी बैरवा ने बताया कि पखवाड़ा 12 से 24 जून तक चलेगा। प्रत्येक चिकित्सा संस्थान पर जिंक और आरएस कार्नर स्थापित किए जाएंगे। जिसमें बच्चों को दस्त नियंत्रण रोग से बचाव के लिए ओआरएस पिलाने, बनाने की विधि,उपयोग की जानकारी दी जाएगी। गांव, वार्ड स्तर पर आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर व्यक्तिगत स्वच्छता पर जनजागृति और पांच साल तक के बच्चों को निशुल्क ओरआरएस के पैकेट का वितरण करेगी। आरसीएचओ डाॅ. विनोद मीणा ने यह जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.