11 दिन बाद आज खुलेगी कृषि उपज मंडी

( 8144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 17 15:06

प्रतापगढ़ | कृषिउपज मंडी में 10 दिन से चल रहे किसान आंदोलन से बंद पड़ी मंडी सोमवार से फिर से सुचारु होगी। एेसे में मंडी में अव्यवस्था नहीं हो इसको लेकर एडीएम ने मंडी प्रशासन, व्यापारियों की रविवार को बैठक ली। 1 से 10 जून तक चले किसान आंदोलन के कारण मंडी बंद रही। 11 दिन बाद सोमवार को मंडी खुलेगी। कृषि उपज मंडी में संभावित जिंसों की भारी आवक के मध्येनजर मंडी प्रशासक एडीएम हेमेंद्र नागर ने मंडी समिति में व्यापारियों, हम्माल संघ, तुलाई करने वाले प्रतिनिधियों की बैठक ली। अनाज खरीद में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि जिंस लेकर आने वाले किसानों को परेशानी हो। समय पर किसानों के अनाज की खरीद, उठाव, भुगतान हो जाए। खरीदे गए अनाज के भंडारण की व्यवस्था कर लें, ताकि उसके उठाव में उन्हें दिक्कत नहीं आए।
मंडी विकास के लिए साढ़े छह करोड़ स्वीकृत
मंडीके विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। एडीएम ने बताया कि मंडी के विकास, मंडी से जुड़े समस्त काश्तकार, व्यापारी के हितों को ध्यान में रखते हुए मंडी समिति की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर कृषि विपणन बोर्ड ने साढे़ छह करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से आंतरिक सड़कों का निर्माण, विभिन्न भवनों का निर्माण, नीलामी प्लेटफॉर्म निर्माण, नाला निर्माण आदि कार्य होंगे। जिंस तुलाई के लिए 'वे ब्रिज' की स्थापनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया, जिस पर एडीएम ने मंडी सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
हाईटेक होगी मंडी, खुलेगा बैंक : मंडीको हाईटेक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। मंडी की बेवसाइट शुरू की जाएगी। एंड्रॉयड एप्प विकसित किया जाएगा। व्यापार संघ की ओर से बताया गया कि मंडी परिसर में बैंक शाखा नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस पर एडीएम ने कहा कि बैंक प्रतिनिधियों से बातचीत कर किसी बैंक की शाखा खुलवाई जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.