भारत-पाक सीमा पर बसे गांवों में बीएसएफ के जवान करते हैं सेवा

( 4606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jun, 17 15:06

भारत-पाक सीमा पर बसे गांवों में बीएसएफ के जवान करते हैं सेवा, अघोषित ढाणियों में बसे हुए हैं सैकड़ों परिवार
इन गांवों और ढाणियों में पानी पहुंचा रही बीएसएफ सांचू,गोकुल गढ़, भूरासर, 39 केजेडी, अक्खूसर, कायम वाली, कब्रेवाला, 10बीएसएम, आनंदगढ़, सीसाड़ा, 40केवाईडी कहने को तो बड़ी आबादी वाले गांव है। पीएचईडी की स्कीम भी है। फिर भी लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिलता। इन गांवों के एक हजार से अधिक चक और ढाणियों में तो नहर के खालों में आने वाला पानी पीकर ही लोग प्यास बुझाते हैं। पानी साफ नहीं होने से आए दिन महिलाएं, बच्चे और बड़े बीमार रहते हैं। इसलिए यहां के किसान बीएसएफ की पेयजल सप्लाई पर निर्भर हैं। इंद्राज, गजन सिंह, श्याम सिंह का कहना है कि नहरबंदी के दौरान भारी पेजयल संकट हो गया था। तब बीएसएफ ने ही गांवों में टैंकर भेजे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.