पीएमसीएच की ओर से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर ११ को

( 12372 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jun, 17 08:06

पीएमसीएच की ओर से सेवा भारती चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर ११ को

पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल की ओर से हरिदासजी की मगरी ,मल्लाह तलाई चौराहा स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में ११ जून रविवार को प्रातः ९.३० से १.३० बजे तक निशुल्क चिकित्सा,जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाऐगा। पीएमसीएच के शिविर संयोजक डॉ.एस.एस.गुप्ता एवं डॉ.दिनेश भटनागर ने बताया कि इस शिविर में पीएमसीएच के फिजिशियन डॉ.के.आर.शर्मा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.आर.एन.लढ्ढा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.आभा गुप्ता, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेन्द्र गौरवाडा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.इन्दिरा पॉल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.भागीरथ सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.कल्पेश पूर्बिया मरीजों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देगें। इस अबसर पर मरीजों की ईसीजी,हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जॉचे निःशुल्क की जाएगी साथ ही दवाईयॉ भी निःशुल्क दी जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.