पीआईएमएस में गर्दन की हड्डी का सफल ऑपरेशन

( 45841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jun, 17 08:06

डॉ. जाखड ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन मे मरीज के स्वस्थ होने की संभावना कम होती है। मरीज अब स्वस्थ है। श्वसन क्रिया सामान्य है और गर्दन के नीचे का हिस्सा भी काम कर रहा है।

पीआईएमएस में गर्दन की हड्डी का सफल ऑपरेशन उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्ययूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (पीआईएमएस) हॉस्पिटल, उमरडा में चिकित्सकों ने एक युवक के गर्दन की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया है।
पीआईएमएस के चेयमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि चित्तौडगढ निवासी 22 वर्षीय पवन जाट की सडक दुर्घटना में गर्दन की हड्डी टूट गई थी। उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया पर नाजुक स्थिति को देखते हुए मरीज को पीआईएमएस हॉस्पिटल में स्थानान्तरित किया गया। परिजन पवन को लेकर पीआईएमएस हॉस्पिटल आए और न्यूरोसर्जन डॉ. सुभाष जाखड को दिखाया। जांच में पता चला कि मरीज के गर्दन के नीचे का हिस्सा बिलकुल भी काम नहीं कर रहा था और श्वसन क्रिया भी धीरे-धीरे निश्क्रीय हो रही थी। इस पर मरीज को तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया। श्वसन क्रिया समान्य होने पर देर रात डॉ. सुभाष जाखड के साथ डॉ. योगेश, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. प्रियंका की टीम द्वारा उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसे गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) मे 72 घंटों तक रखा गया। डॉ. जाखड ने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन मे मरीज के स्वस्थ होने की संभावना कम होती है। मरीज अब स्वस्थ है। श्वसन क्रिया सामान्य है और गर्दन के नीचे का हिस्सा भी काम कर रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.