रमजान में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग

( 27089 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jun, 17 09:06

रमजान में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने गांधीनगर विधानसभा के विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी को रमजान के महीने में बुलंद मस्जिद कालोनी में बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी की समस्या को दुरूस्त करवाने की मांग की तथा साथ ही शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के निगम पार्षद श्री रोमेश चन्द्र गुप्ता को भी पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने व रोशनी का उचित प्रबंध करवाने की मांग की है।
मो. रियाज़ ने पत्र की शुरूआत में गांधीनगर के विधायक अनिल कुमार वाजपेयी को लिखा है कि गांधीनगर विधानसभा जो आपका कार्यक्षेत्र है उसके अंतर्गत आने वाली घनी आबादी मुस्लिमों की है। इसमें बुलंद मस्जिद कालोनी भी आती है जो आपके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ही है। इस कालोनी में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं तथा इस क्षेत्र में काफी सारी मस्जिदें व मदरसे हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि 28.05.2017 से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और यह (30 दिनों तक) 26.06.2017 तक जारी रहेगा। इस कालोनी में पिछले एक हफ्ते से बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिस कारण यह के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे लिखा है कि यहां पर पिछले लगभग एक हफ्ते से रोजाना किसी भी समय में अघोषित बिजली कटौती हो जाती है। इसके लिए सरकार व बिजली विभाग की ओर से भी कोई नोटिस/घोषणा नहीं की गई है कि यह बिजली की कटौती क्यों की जा रही है। रमजान का महीने शुरू होने के कारण सुबह सहरी में बिजली कटौती व पीने के पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत करने पर भी काफी देर तक कोई सुनवाई नहीं होती और फिर काॅल लगाओ तो कहते हैं कि अपने विधायक को कहा क्योंकि यह वही ठीक करवा सकते हैं। वहीं यहां पर काफी खंभों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सही नहीं है और कई खंभों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जिस कारण सहरी में रोजा रखने वाले लोगों को रोड पर व गालियों में चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
वहीं निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता को लिखा कि रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था को दो बार या कुछ कर्मचारियों को सुबह व कुछ कर्मचारियों को शाम के समय में कार्य पर लगा दिया जा जिससे सफाई व्यवस्था की परेशानी से निपटा जा सके और लोगों को होने वाली परेशानी से भी निजात मिल सके। इसके साथ ही जिस खंभे पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं है या जहां भी स्ट्रीट लगी है पर जल नहीं रही है वहां पर उसका उचित प्रबंध करावने का कष्ट करेंगे।
उन्होंने पत्र के अंत में लिखा कि संस्था चाहती है कि आपको पत्र मिलते ही आप इस पत्र पर कार्रवाई करेंगे व रमजान के महीने में बुलंद मस्जिद कालोनी में बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी समस्या को दुरूस्त करवाएंगें ही साथ ही जिस खंभे पर रोशनी नहीं है वहां पर उसका उचित प्रबंध करावने का कष्ट करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.