केम्पस प्लेसमेंट३ छात्रों को मिला

( 19505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 17 08:05

उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में जयपुर रग्स कारपोरेशन द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क में जयपुर रग्स कारपोरेशन द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि वर्ष २०१६-१७ के छात्रों के रोजगार में चयन हेतु केम्पस शिविर का उद्घाटन डॉ. मंजू मांडोत, इरफान खां तथा दीपक कुमार द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि प्लेसमेंट में अंतिम वर्ष के ४० छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जिसमें से तीन छात्रों को कम्पनी द्वारा सालाना २.५० लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट दिया गया। डॉ. सुनील चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के गत वर्ष के ९० प्रतिशत छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट मिल चुका है तथा महाविद्याय के छात्र छात्राए कोका कोला गालियाबाद, जिंदल स्टील वर्क बहादुरगढ, एस्कोर्ट मोटर्स, पिरामल फाउण्डेशन, माइक्रो हाउस, फाईनेंस कारर्पोरेशन, टाटा सोलर, आर.एस.डब्ल्यू.एम., टेली परर्फोमेंस जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों में चयन हुआ है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.