स्वास्थ्य विभाग का नवाचार: निशुल्क सेवा एक जून से

( 12550 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 17 21:05

104 या 108 करें डायल करने पर आयुष चिकित्सक बताएंगे रोगों के समाधान

उदयपुर,आयुष पद्धति को लेकर पहली बार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राज्य में बड़े स्तर पर नवाचार करने जा रहा है। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी एक डायल के जरिए आयुष पद्धति से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक नवीन जैन के निर्देशन में यह सेवाएं 1 जून से प्रारम्भ हो रही है। इसके बाद विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 व 108 पर फोन कर सेवाएं ली जा सकेंगी। विभाग ने इसे लेकर प्रारम्भिक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं और सेवाएं देने वाले चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला सूचनाएं, शिक्षा एवं संचार समन्वयक मधु अग्रवाल ने बताया कि एक जून 2017 से राज्य के वाशिंदे होम्योपैथी, यूनानी व आयुर्वेदिक चिकित्सा संबधी सलाह घर बैठे ही ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यूनानी चिकित्सकों की सलाह प्रातः 8 से 11 बजे तथा होम्योपैथिक की चिकित्सक सलाह प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे और आयुर्वेदिक चिकित्सा सलाह दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक ली जा सकेंगी। इस दौरान प्रशिक्षित चिकित्सक आमजन को विभिन्न बीमारियों से संबंधित चिकित्सकीय सलाह देंगे। यही नहीं उन्हें जरूरत पड़ने पर नजदीकी चिकित्सालय में जाने के लिए आवश्यकता पर चिकित्सालय के बारे में भी बताएंगे। जिले की आदर्श पीएचसी पर भी इन पद्धतियों के तहत आयुष चिकित्सा आमजन के लिए सुलभ करवाई गई हैं, जहां आमजन बेहतर सेवाएं ले रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.