राजश्री योजना की दूसरी किश्त एक जून से

( 17008 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 17 21:05

19894 से अधिक बेटियों को योजना के तहत मिलेंगे 50 हजार रुपये

बेटियों के सुखद भविष्य को लेकर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई राजश्री योजना एक जून 2017 को दूसरे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। इसके साथ जिन बेटियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है उन्हें दूसरी किश्त मिल सकेगी। वहीं राज्य सरकार ने किश्त का भुगतान आनलाइन कर इसे बेहद सुगम बना दिया है। साथ ही दस्तावेजी झंझट खत्म करते हुए योजना को भामाशाह कार्ड से जोड़ा गया है। इस कारण अब केवल भामाशाह कार्ड के जरिए ही योजना का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां संजीव टांक ने बताया कि जिले में अब तक 19 हजार 894 बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को जून 2016 में योजना की पहली किश्त मिली वे टीकाकरण कार्ड आदि लेकर दूसरी किश्त का लाभ अवश्य उठाएॅ ताकि उन्हें आगामी किश्त मिल सके।
एक जून 2016 से प्रारंभ हुई थी योजना
मुख्यमंत्री राजश्री योजना विगत 1 जून 2016 को प्रारंभ हुई थी। जिसके तहत बेटी के जन्म से लेकर उसके 12वी कक्षा उतीर्ण होने तक विभिन्न चरणों में 50 हजार रूपए की राशि दी जा रही है। वर्तमान मे इस योजना का लाभ ंआनलाईन ओजस सॉफ्टवेयर के जरिए दिया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं मिशन निदेशक नवीन जैन कर रहे हैं। योजना के तहत 1 जून या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिका लाभ की पात्र है। योजना का लाभ राजस्थान की मूल प्रसुताओं को दिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां संजीव टांक ने बताया कि पात्र महिला टीकाकरण कार्ड, बैंक खाता नम्बर, भामाशाह कार्ड व स्थाई मोबाइल नम्बर सहित अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरी किश्त के लिए आवेदन करे। ताकि निर्धारित समय पर प्रार्थी को आनलाईन भुगतान हो सके।
ऐसे मिलेगा विभिन्न चरणों मे लाभ
डॉ. टांक ने बताया कि योजना के तहत लाभ विभिन्न चरणों में देने का प्रावधान है। जिसके तहत बेटी के जन्म के समय 2 हजार 500 रुपए, एक वर्ष का टीकाकरण पूर्ण होने पर 2 हजार 500 रुपए, पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए, कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपए तथा कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.