सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर टूरिज़्म ट्रेनिंग (सीईटीटी) में प्रवेश हेतु काउंसलिंग

( 11883 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 17 21:05

सीईटीटी में प्रशिक्षण के लिए 6 पाठ्यक्रम निर्धारित हैं। एक वर्षीय पाठ्यक्रमों में हॉस्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (हाउस कीपिंग) के लिए 120 स्थान, हास्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (फ्रन्ट ऑफिस) में 40 स्थान, फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेज के लिए 60 स्थान,

सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग (सीईटीटी) में वर्ष 2017-18 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
संस्थान के प्राचार्य राजकुमार बागौरा ने बताया कि प्रवेश न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है, स्नातक अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु एक जून को 14 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। प्रवेश में आरक्षण व छात्रवृत्ति नियमानुसार देय है। प्रशिक्षण हेतु आवेदन 3 जून की शाम 5 बजे तक सीईटीटी, पर्यटन भवन मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय (न्यू कैम्पस) परिसर में जमा कराने होंगे।
ये हांेगे पाठ्यक्रम
सीईटीटी में प्रशिक्षण के लिए 6 पाठ्यक्रम निर्धारित हैं। एक वर्षीय पाठ्यक्रमों में हॉस्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (हाउस कीपिंग) के लिए 120 स्थान, हास्पिटेलिटी ऑपरेशन्स (फ्रन्ट ऑफिस) में 40 स्थान, फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेज के लिए 60 स्थान, वेस्टर्न कुल्नेरी आर्ट तथा ट्रेवल टूरिज्म सर्विसेज के लिए 20-20 स्थान तथा रिटेल सर्विसेज के लिए 120 स्थान उपलब्ध हैं।
काउन्सलिंग 5 से
सभी स्थानों के लिए प्रथम चरण की काउन्सलिंग 5 जून से होगी तथा द्वितीय चरण की काउन्सलिंग 17 जून से होगी। रिक्त रहे स्थानों की सूचना एवं द्वितीय चरण के आवेदन हेतु 16 जून तक संस्थान से सम्पर्क किया जा सकेगा। आवेदन शुल्क 100 रूपये एवं प्रशिक्षण शुल्क 15 हजार रुपये निर्धारित हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.