महेश नवमी महोत्सव - 2017 का हुआ आगाज

( 11148 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 11:05

पहले दिन गणगौर घाट पर हुआ म्युजिकल लाईट शॉ

महेश नवमी महोत्सव - 2017 का हुआ आगाज उदयपुर । नगर माहेश्वरी युवा संगठन, उदयपुर द्वारा महेश नवमी महोत्सव को लेकर आयोजित 8 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज शनिवार को गणगौर घाट पर रंगारंग लाईट एंड साउंड शॉ से हुआ।
अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने बताया कि शनिवार की रात को गणगौर घाट पर गुरिल्ला लाईटींग वर्कशॉप के सुनिल एस. लोढ़ा द्वारा प्रशिक्षित किये गये माहेश्वरी समाज के 100 युवाओं ने रंगारंग लाईट एंड साउण्ड शॉ से ऐतिहासिक ईमारतो पर लाईट इफेक्ट से दर्शको को रोमांचित कर दिया। म्यूजिक की धून पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां देना शुरू की और करीब 20 मिनट तक लगातार एक से बढ कर एक जगमगाती रोशनी के कई शॉ प्रस्तुत किये।
महेश नवमी कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मीकांत मून्दडा एवं प्रकाश चेचाणी ने बताया कि फिल्मी गानों की धूनों पर जहां माहेश्वरी समाज की युवतियों ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुतियां दी, तो वही बच्चों ने साथ - साथ लाईट इफेक्ट से उनके नृत्य को और भी आकर्षक बना दिया। गणगौर घाट पर पानी मे झिलमिलाती रोशनी और दूसरी और घाट पर बने द्वार पर बच्चों द्वारा डाली जा रही लेजर लाईट्स ने नजारें को और भी मनमोहक बना दिया। देर शाम बने इस मनमोहक नजारें को देखने के लिए देसी और विदेशी पर्यटको की खासी भीड भी रही। शॉ का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश जाकेटीया, मनीष बाहेती, रमेश लड्ढ़ा ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम मे
संगठन के सचिव प्रदीप कचौरिया ने बताया कि लाईट एंड साउण्ड शॉ से शुरू हुए महेश नवमी के आयोजनों मे 3 जून तक विभिन्न खुल कूद प्रतियोगिताएं, जीएसटी पर सेमीनार, बेडमिंटन प्रतियोगिता, माहेश्वरी प्रिमियर लीग, डे-नाईट वॉलीबॉल, भव्य सांस्कृतिक संध्या, महाशिवाभिषेंक और 3 जून को भव्य शोभायात्रा, महा आरती और महाप्रसादी का अयोजन होगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.