जीएसटी लॉ सरल लेकिन प्रोसीजर कुछ कठिन ः घीया

( 6013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 11:05

बिना रजिस्ट्रेशन प्रोजेक्ट बेचने पर तीन साल की जेल

उदयपुर । जीएसटी विशेषज्ञ एवं राज्य सरकार की जीएसटी कमेटी के मेम्बर जयपुर से आए एडवोकेट पंकज घीया का मानना है कि जीएसटी के काफी क्लिष्ट और कॉम्प्लीकेटेड होने की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें। यह व्यापारियों के लिए बहुत आसान है। जीएसटी लॉ बहुत इजी है लेकिन प्रोसीजर इसका थोडा कॉम्प्लीकेट है।
वे शनिवार को फोर्टी फैडरेशन ऑफ राजस्थान टेड एंड इंडस्टी की ओर से जीएसटी एवं रेरा पर आयोजित सेमिनार को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एसजीएसटी, सीजीएसटी और आईजीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए व्यापारियों सहित सेमिनार में मौजूद प्रोफेशनल्स की जिज्ञासाओं का समाधान किया। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.