मिशन पर 14 लघु फिल्में जारी

( 4818 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 10:05

दूरदर्शन ने 14 लघु फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता की कहानी को प्रदर्शित किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने शनिवार को यहां इन लघु फिल्मों को जारी किया। ये फिल्में सरकार की मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्य कार्ड, सबका साथ सबका विकास, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्किल इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, कौशल भारत कुशल भारत, प्रधानमंत्री जनधन योजना, उज्ज्वल भारत के तहत राष्ट्रीय सौर मिशन से संबंधित हैं।नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने तीन साल के दौरान समेकित, समावेशी विकास तथा सुशासन पर ध्यान दिया है और लोगों के कल्याण के लिए कई पहल शुरू की हैं, जिनमें सबका साथ और सबका विकास सुनिश्चित किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.