आस्ट्रेलियाई क्रि केटर्स संघ ने मध्यस्थता प्रस्ताव किया खारिज

( 6185 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 10:05

मेलबोर्न। क्रि केट आस्ट्रेलिया (सीए) ने आस्ट्रेलियाई क्रि केटर्स संघ (एसीए) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें संघ ने मौजूदा भुगतान विवाद के लिए मध्यस्थता की बात कही थी। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भुगतान बंटवारे के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के बाद सीए ने खिलाड़ियों को इस प्रस्ताव के नियमों को स्वीकार करने के लिये 30 जून की अंतिम समय सीमा दी है और उसके बाद कोई वैकल्पिक करार खिलाड़ियों को नहीं देने की भी चेतावनी दी है। सीए के चेयरमैन डेविड पीवर ने एसीए के अध्यक्ष ग्रेग डायर द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा, यह एक खेदजनक प्रस्ताव है क्योंकि सीए का मानना है कि खिलाड़ियों का संघ बातचीत के लिए आवश्यक प्रयास नहीं कर रहे हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.