आलू, प्याज की तरह बिक रहा सिम कार्ड : डीजीपी

( 10812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 10:05

आलू, प्याज की तरह बिक रहा सिम कार्ड : डीजीपी पणजी। गोवा के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि राज्य में आपराधिक तत्व आसानी से मोबाइल फोन सिम कार्ड हासिल कर लेते हैं। दूरसंचार कंपनियों को इनका दुरूपयोग रोकने के लिए अपनी सत्यापन प्रक्रि या को सख्त करना चाहिए। पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंद्र ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, जाली दस्तावेज जमा कर अपराधी बहुत आसानी से सिम कार्ड हासिल कर रहे हैं। वे किसी और की तस्वीरें, नाम और हस्ताक्षर देकर सिम कार्ड प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं के पते और अन्य विवरणों के सत्यापन के लिए फोन पर सत्यापन प्रक्रि या अपना रखी है। वे इन विवरणों के सत्यापन के लिए निजी तौर पर जाने से बचते हैं जो कि नियमों का उल्लंघन है। डीजीपी ने कहा कि पर्यटन के लिए चर्चित राज्य में सिम कार्ड आलू और प्याज की तरह बिक रहा है जो कि सरलता से अपराधियों को मिल जाता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.