गंगा को नहीं बचाया तो उत्तर भारत रेगिस्तान बन जाएगा

( 7612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 10:05

गंगा को नहीं बचाया तो उत्तर भारत रेगिस्तान बन जाएगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गंगा नदी को ‘‘मां’ और सनातन संस्कृति का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसे प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने में सक्रिय जन सहयोग की अपील की है।वाराणसी के काशी ¨हदू विविद्यालय (बीएचयू) के ऐतिहासिक स्वतंत्रता भवन में शनिवार को आयोजित स्वच्छ गंगा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा नदी भारतीय संस्कृति का आधार है। इस विरासत को नहीं बचाया गया तो उत्तर भारत रेगिस्तान बन जाएगा। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे बसे 1627 गांवों के 1000 से अधिक ग्राम प्रतिनिधियों से गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ ही उसके किनारे अभियान चलाकर पौधे लगाने की अपील की गयी। श्री योगी ने कहा कि गंगा किनारे बसे गांवों में पिछले तीन वर्षों में चार लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है, लेकिन उसके उपयोग के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.