जीका वाइरस की भारत में दस्तक, अहमदाबाद में 3 मरीज

( 6548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 10:05

जीका वाइरस की भारत में दस्तक, अहमदाबाद में 3 मरीज पिछले साल ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में दहशत मचाने के बाद जीका वाइरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्य संगठन ने गुजरात में 3 लोगों के जीका वाइरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है। भारत में इस वाइरस के पाए जाने का ये पहला मामला है। तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले हैं।विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि अहमदाबाद के बीज.जे. मेडिकल कॉलेज ने 10 से 16 फरवरी 1016 के बीच 93 ब्लड सैंपल इकट्ठे किए थे। इनमें से 64 साल के एक बुजुर्ग में जीका वाइरस पाए गए। यह भारत में जीका वाइरस के संक्रमण का पहला केस है।इसी तरह 34 साल की एक महिला के ब्लड सैंपल में भी जीका वाइरस पाने की पुष्टि हुई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.