सांस्कृति एवं धार्मिक यात्रा से तनाव से मुक्ति - प्रो. सारंगदेवोत

( 6637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 06:05

६० सदस्यी दल के धार्मिक एवं शैक्षणिक भ्रमण कर लौटी महिलाओं का किया सम्मान कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने महिलाओं का किया सम्मान

सांस्कृति एवं धार्मिक यात्रा से तनाव से मुक्ति - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित श्रेया भारती सामुदायिक केन्द्र साकरोदा केन्द्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ६० सदस्यीय दल के १५ दिवसीय शैक्षणिक एवं धार्मिक यात्रा से लौटने पर शनिवार को कुलपति एवं कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, निदेशक प्रो. मंजू मांडोत, सहायक कुल सचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच ने महिलाओं का तिलक, माला, उपरणा, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि सांस्कृति एवं धार्मिक यात्रा से हमारे मन की शुद्धि एवं रोजमर्रा के तनाव से मुक्ति मिलती है। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि केन्द्र की स्वयं सहायता समूह कार्य करने वाली सभी महिलाओं को भ्रमण का लाभ दिया जायेगा इसके लिए वर्ष में दो बार इस तरह के आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को मौका दिया जायेगा। प्रभारी डॉ. राकेश दाधीच के नेतृत्व में गई महिलाए उदयपुर से रवाना होकर नाथद्वारा, अजमेर, जयपुर, वैष्णोदेवी, ज्वाला देवी, नेना देवी, कांगण देवी, मथुरा वृंद्वावन होते हुए २५ मई को पुनः उदयपुर पहुंची। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, देवीलाल गर्ग, सुरेश पालीवाल सहित आसपास गांव के ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.