हजारों पदयात्री आज दुर्ग चरण पूजन कर शहीदों को देगें श्रृद्धांजली

( 25170 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 17 06:05

हजारों पदयात्री आज दुर्ग चरण पूजन कर शहीदों को देगें श्रृद्धांजली निम्बाहेडा/मेवाड के प्रसिद्व श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के द्वादश कल्याण महाकुम्भ के उपलक्ष्य में आज निकलने वाली आध्यात्मिक कल्याण पद यात्रा में भाग लेने वाले हजारों कल्याण भक्त दुर्गराज चित्तौड का चरण पूजन कर दुर्ग के प्रथम प्रवेश द्वारा पाडनपोल पर मेवाड की आन बान और शान के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले लाखो शहीदों एवं वीरांगनाओं को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित करेगें। वहीं संयोग से वीरशिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती के पावन अवसर पर प्रताप पार्क स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का वेदपीठ एवं श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की ओर से भावपूर्ण पूजा अर्चना की जाएगी। भीषण गर्मी के दौर में अपनी प्रकार इस अनूठी पदयात्रा में भाग लेने के लिए कल्याण नगरी वासियों सहित आस पास के कई गावों, मेवाड, मालवा, हाडोती, मारवाड, सीकर, जयपुर, दिल्ली, इन्दौर सहित अन्य क्षेत्रों से भी कल्याणभक्त शामिल होगें वहीं वेदपीठ से शक्ति एवं भक्ति की नगरी चित्तौड के बीच मार्ग के गावों से भी पदयात्रियों का कारवां जुडता चला जाएगा। इस पदयात्रा में वीर एवं वीरांगनाओं के साथ ही शक्ति ग्रुप, कृष्णा शक्ति दल की बालिकाएं वेदपीठ के बटुक, न्यासी एवं कल्याणभक्त शामिल होगें। इस पदयात्रा की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा भी पदयात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर सहभागिता रहेगी। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि पदयात्रियों को प्रातः ०४ बजे ठाकुरजी के मंगलादर्शन कर प्रस्थान करने का आग्रह किया गया है तथापि कई कल्याण भक्त मध्य रात्री में ही रवाना होकर भरे सवेरे शहर के अल्प विश्राम स्थल नेहरू पार्क पहुंच जाएगें। पदयात्रियों की अगवानी एवं ठाकुरजी के रथ की पूजा के लिए पूरे मार्ग में लगभग ५० स्थानों पर व्यवस्थाएं की गई है जिसके तहत जय सिंघवी, रावतभाटा के अशोक भट्ट, कैलाश खटीक, सर्वोदय, चेतक इन्टरप्राईजेज, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद सी.पी. जोशी, जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड, अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख लीला जाट, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचाली, डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट, सभापति सुशील शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, भाजयुमो अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सहित अन्य भा.ज.पा. प्रतिनिधि पार्षद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना, जिला अध्यक्ष मांगीलाल धाकड, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाडावत, नगर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदडा, भावलिया में नीमतलाल मेनारिया, सतखण्डा में यशवंत मेहता, शम्भूपुरा में श्याम रंगीला बजरंग मित्र मण्डल, माहेश्वरी समाज, नाकोडा रेस्टोरेंट, छप्पनिया भैरू समिति, अम्बामाता सेवा समिति, सरपंच अरनियापंथ रतनलाल शर्मा, दिगिवजय सिंह, भाटिया एण्ड कम्पनी, हुंडई शोरूप, जिला अभिभाषक संघ, अधिवक्ता सत्यनारायण गोस्वामी, नंदकिशोर कोठारी, महेश ईनाणी, कैप्टन सुरेश ईनाणी, रामचंद्र तीरथदास आहूजा, पूज्य सिंधी पंचायत, धूत परिवार, बैरागी परिवार, शशि रंजन तिवारी, के.जी.सोनी, रामचंद्र तिवारी, पेंशनर समाज, वरिष्ठ नागरिक मंच, जिला न्यायिक कर्मचारी संघ, अध्यक्ष लायंस क्लब संजय ईटोदिया, भारत विकास परिषद, सोमानी परिवार, तडबा परिवार, नुवाल परिवार, शिवसेना, माहेश्वरी नवयुवक मण्डल, माहेश्वरी नगर महासभा, काली कल्याण धाम, कुमावत समाज, ब्राह्मण महासभा, विप्र फाउण्डेशन, माली समाज, खटीक समाज, कल्लाजी परिवार सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं श्रृद्धालुओं द्वारा पदयात्रियों के स्वागत के साथ ही ठाकुरश्री कल्लाजी की पूजा अर्चना की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि नेहरू उद्यान से मालवी ढोल एवं बैण्ड के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो ओवरब्रिज, कलेक्ट्रेट चौराहा, सुभाष चौक, गोल प्याउ, सदर बाजार, मिठाई बाजार होते हुए पाडनपोल से कल्लाजी की छतरी तक पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना के बाद पदयात्रियों को स्काउट गाइड मुख्यालय पर महाप्रसाद करवा कर बसों द्वारा पदयात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.