तैयार मशरूम किस्मों मे विशेष रूचि मुख्यमंत्री की

( 25180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 17 08:05

ने ’’ग्राम’’ कोटा में एमपीयूएटी द्वारा तैयार मशरूम किस्मों मे विशेष रूचि दिखाई

तैयार मशरूम किस्मों मे विशेष रूचि मुख्यमंत्री  की उदयपुर कोटा मे आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) मेले में एमपीयूएटी की स्टॉल्स पर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुंधरा राजे ने कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी के साथ मेले के अवलोकन के दौरान जैविक खेती और मशरूम उत्पादन मे विशेष रूचि दिखाई। इस समय मशरूम विशेषज्ञ डॉ.श्यामसुंदर शर्मा ने उन्हें जापानी मशरूम के उत्पादन व प्रसंस्करण की जानकारी दी।
एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि मेले मे एमपीयूएटी की स्टॉल्स पर जागरूक कृषकों, सरकार के विभिन्न मंत्रियों, राजनेताओंं, शिक्षाविदों के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रो. प्रवीण सिंह व वर्ड बैंक के दक्षिण एशिया प्रांत के वरिष्ठ कृषि अर्थशास्त्री डॉ. एडवर्ड ब्रेस्नयार्न ने अवलोकन कर एमपीयूएटी मे जारी कृषि शिक्षा व अनुसंधान मे उल्लेखनीय कार्यों पर कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा से विशेष चर्चा भी की। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चौम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के संयुक्त प्रयास से आरएसी ग्राउंड, शिवपुरी, कोटा, राजस्थान में २४ से २६ मई २०१७ के बीच आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट(ग्राम) कोटा मे एमपीयूएटी ने अपने द्वारा विकसित कृषि तकनीकों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया है।

मीडया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा ने बताया कि उक्त वैश्विक सम्मेलन व भव्य प्रदर्शनी में एमपीयूएटी की विभिन्न अनुसंधान, शिक्षा एवं प्रसार इकाइयों की सक्रिय भागीदारी रही जिसमें क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक डॉ. शांति कुमार शर्मा, डॉ. लतिका शर्मा, डॉ. रघुवीर सिंह राठौड डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड, भीलवाडा कृषि कॉलेज के डॉ. सी.एम. कुमावत ने विश्वविद्यालय की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन किया एवं आवश्यक जानकारी दी।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.