1984 के दंगा पीड़ितों के बकाया बिजली बिल माफ

( 13411 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 17 06:05

दिल्ली सरकार ने 1984 के दंगा पीड़ितों के लम्बित बिजली बिल वन टाइम सेटलमेंट के तहत माफ करने के साथ उन्हें 400 यूनिट प्रति माह बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। यह लाभ दंगा पीड़ितों की कालोनियों के वास्तविक पीड़ितों को मिलेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 1984 दंगा पीड़ितों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया था। उनकी ओर से लगातार बिल माफ करने की मांग की जा रही थी। सरकार ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए लम्बित बिजली बिल, लेट सरचार्ज व पैनल्टी को वन टाइम सैटलमेंट योजना के तहत माफ करने का निर्णय लिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.