जिले के खनन श्रमिकों का कराएं पंजीयन

( 13258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 10:05

प्रतापगढ़ | खनन गतिविधियों की निगरानी, पर्यावरण गतिविधियों समिति डीएमएफटी की जिला स्तरीय बैठक बुधवार को कलेक्टर नेहा गिरि ने ली। इसमें कलेक्टर गिरि ने खनन गतिविधियों पर समुचित निगरानी रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से व्यापक स्तर पर पौधरोपण कराने की बात कही। सभी खनन लीजधारकों से यह हलफनामा लेवें कि चौदह साल से कम आयु का कोई भी बालक उनके यहां बतौर श्रमिक कार्यरत नहीं है। उन्होंने खनिज अभियंता से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि खानों में काम कर रहे सभी श्रमिकों को श्रम विभाग से पंजीकृत कराया जाए और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाए। खानों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहने चाहिए। इस दौरान खनिज अभियंता हेमेंद्र कुमार हरकावत, मुकेश नागर आदि मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.