विद्यार्थी मित्र के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को दिया ज्ञापन

( 11828 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 10:05

धरियावद | पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में कुछ विधार्थी मित्रों का चयन नहीं करने के विरोध में स्थानीय विद्यार्थी मित्रों के एक प्रतिनिधि मंडल विधायक गौतमलाल मीणा ज्ञापन दिया। इसमें 1 जून से पहले समस्या का समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन, आत्मदाह की चेतावनी दी। वंचित विद्यार्थी मित्र के प्रतिनिधि मंडल में अवराज लबाना, ओम शर्मा, रमेश चंपावत, अजीतकुमार मीणा, बहादुरसिंह, नालुराम मीणा, कुलदीप रोत, पदमलाल, हेमराज सहित प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देते हुए बताया कि सरकार ने पंचायत सहायक भर्ती निकाली। बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों के लिए ये भर्ती निकाली गई थी, लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में पंचायत सहायक अधिकारी, अधिकारियों की मिलीभगत से उनके रिश्तेदार, परिवार, बीना अनुभव वालों को लगाया गया, जबकि यह भर्ती पूरी तरह से विद्यार्थी मित्रों के लिए निकाली गई थी। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक मीणा से जहां प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई है वहां की भर्ती निरस्त कर दोबारा भरती आदेश जारी करवाने की मांग की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.