राजराणा झाला मन्ना पर जारी होगा डाक टिकिट

( 18622 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 09:05

सांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात

राजराणा झाला मन्ना पर जारी होगा डाक टिकिट चित्तौडगढ | चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज केन्द्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा एवं केन्द्रीय खेल एवं यूवा मामलात मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल से क्षेत्र से संबन्धित विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली में अलग अलग भेंट की।

चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी न केन्द्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा से भेंट कर मेवाड के वीर सपूत राजराणा झाला मन्ना के बलिदान की चिरस्मृतियों को संजोने के लिये उनकी स्मृति में डाक टिकिट जारी करने की मांग रखी, जिससे संचार मंत्री ने राजराणा झाला मन्ना पर डाक टिकिट जारी करने के निर्देष जारी कर दिये जिस पर सांसद जोशी ने उन्हे आगामी १८ जुन को झाला मन्ना के बलिदान दिवस
तुरन्त महाराणा प्रताप से राजचिन्ह और ध्वज अपने हाथों में ले लिया और महाराणा प्रताप को सुरक्षित युद्व क्षेत्र से बाहर निकाल स्वयं दुश्मनों से भिड गये और पराक्रम दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त हुयें। इस बलिदान स्वरूप झाला मन्ना की जागिर बडीसादडी को मेवाड के राज्य चिन्ह धारण करने व मेवाड के महाराणा के बराबर प्रतिष्ठापित होने का अधिकार मिला। ऐसे वीर झाला मन्ना के बलिदान से आने वाली पीढीयॉ परिचित एवं प्रेरणा ग्रहण करे इसके लिये उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिये झाला मन्ना पर डाक टिकिट जारी करना चाहिये।


इसके अलावा सांसद जोशी ने केन्द्रीय खेल एवं यूवा मामलात मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल से संसदीय क्षेत्र से संबन्धित विभिन्न मांगो को लेकर दिल्ली में भेंट की तथा षीघ्र चित्तौडगढ पधारने का न्योता दिया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.