महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

( 9809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 09:05

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा उदयपुर | उदयपुर जिला प्रमुख शान्तिलाल मेघवाल का परिवार बी.पी.एल. सूची में नाम होने के खिलाफ उदयपुर शहर/देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष लालसिंह झाला के नेतृत्व में सायं 4 बजे उदयपुर जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश महोदय को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
उदयपुर कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गयी कि उदयपुर जिला प्रमुख चुने गये मेघवाल का नाम बी.पी.एल. सूची में होना गरीबों का हक मारना है। जिला प्रमुख द्वारा बी.पी.एल. में दर्ज अपने परिवार के नाम को कटवाने की कोई कार्यवाही नहीं की गयी और बी.पी.एल. परिवारों को मिलने वाले समस्त लाभ का फायदा उठाया गया। जो कानूनी एवं संवैधानिक दायरें से बाहर है। ज्ञापन में मांग की गयी कि उदयपुर जिला प्रमुख मेघवाल द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत कर बी.पी.एल. सूची में नाम दर्ज करवा बी.पी.एल. परिवारों को मिलने वाला फायदा उठाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें पदमुक्त कर कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करावें।
ज्ञापन सौपने वालों में प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज कुमार शर्मा, नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, गणेश डागलिया, शिवराज सिंह धाबाई, मोहम्मद अयूब, देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, कमल सिंह जाट, जयप्रकाश निमावत, भगवत सिंह, शंकर चंदेल, हरीश धाबाई, दिनेश दवे, दिपक सुखाडिया, भूषण श्रीमाली, मुकेश हिंगड, हरिश कुमावत, श्रीमती शान्ता प्रिन्स, हेमन्त शर्मा, मुजफ्फर हुसेन, नवदीप आमेटा, विनोद जैन, हितेश पुरोहित, दिलीप श्रीमाली, शंशिकान्त त्रिवेदी, दिलीप श्रीमाली, संजय दशोत्तर, तरूण भटनागर, शैलेन्द्र गायरी, राकेश कुमावत सहित सैंकडों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.