घरेलू विद्युतिकरण हेतु सहमति पत्र मांगे

( 7464 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 09:05

बांसवाड़ा / अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सभी गांवों एवं ढाणियों में विद्युतिकरण कर घरेलू बी.पी.एल./ए.पी.एल. कनेक्शन जारी किये जाने तथा इस योजना के अन्तर्गत 45371 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क एवं एपीएल परिवारों को आवेदन शुल्क/कनेक्शन शुल्क जमा करवाकर जारी किये जाने हेतु सहमति पत्र मांगे गये है।
अजमेर डिस्कॉम, बांसवाड़ा के अधिशासी अभियंता (डीडीयूजीजेवाई) आर.एल. खटीक ने बताया कि इस श्रृंखला में 31 मई-2017 तक प्रत्येक अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर लगाकर घरेलू कनेक्शन के लिए सहमति पत्र भरवाये जा रहे हैं।
उन्हांेंने इस योजना के तहत एपीएल कनेक्शन हेतु निर्धारित शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार की राशि किसी कर्मचारी को अथवा ठेकेदार के व्यक्ति को या अन्य किसी व्यक्ति को नहीं दी जाए। सहमति पत्र भरकर अपने कनेक्शन सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अभियंता आर.एल खटीक मोबाइल नंबर 9414017116,एन.एच मन्सूरी मोबाइल नंबर 9413391868 तथा उगेन्द्र रॉय मोबाइल नंबर 9414065680 से सम्पर्क किया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.