विकास अधिकारियों को 17 सीसीए के र्नोिटस थमाए

( 6799 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 09:05

बांसवाड़ा / जिलेभर में आयोजित किये जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा अभियान के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्र तथा जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का भली-भांति निर्वहन नहीं करने, अपने-अपने पंचायत समिति क्षेत्र में प्रभावी मॉनिटरिंग व पर्यवेक्षण के उत्तरदायित्व में विफल रहने के साथ ही कार्य को गंभीरता से नहीं लेने पर जिले के विकास अधिकारियों को सीसीए नियम-17 के तहत नोटिस जारी किये गये है।
जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पंचायत समिति बांसवाड़ा के विकास अधिकारी दिलीपसिंह यादव को 22 मई तक आयोजित 21 शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 2870 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक मात्र 0 पट्टे वितरित करने तथा छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र में 8 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 121 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 0 पट्टे वितरित करने, पंचायत समिति तलवाड़ा के विकास अधिकारी खातुराम निनामा को 12 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 352 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 188 पट्टे ही वितरित करने, पंचायत समिति गढ़ी के विकास अधिकारी आर.के.जाट को 14 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 460 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 234 पट्टे ही वितरित करने, पंचायत समिति आनंदपुरी व अरथूना के विकास अधिकारी रमेश मीणा़ को आनंदपुरी में 15 ग्राम पंचायतों एवं अरथूना में आयोजत 12 शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार आनंदपुरी क्षेत्र में 0 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 0 पट्टे व अरथूना क्षेत्र में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 610 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 348 पट्टे वितरित करने, पंचायत समिति सज्जनगढ़ के विकास अधिकारी जे.पी. विश्वकर्मा को 22 मई तक आयोजित 19 शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 519 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक मात्र 27 पट्टे वितरित करने, पंचायत समिति कुशलगढ़ के विकास अधिकारी नंदलाल डोडियार को 16 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 36 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 0 पट्टे वितरित करने, पंचायत समिति घाटोल के विकास अधिकारी बाबुलाल यादव को 23 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 318 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 29 पट्टे ही वितरित करने, पंचायत समिति गांगड़तलाई के विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा को 12 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 20 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 10 पट्टे वितरित करने तथा पंचायत समिति बागीदौरा की 12 ग्राम पंचायतों में आयोजत शिविरों में ऑनलाईन रिपोर्ट अनुसार 459 आवेदन पट्टे प्राप्त कर आदिनांक तक 86 पट्टे ही वितरित करने पर सीसीए नियम-17 के तहत नोटिस जारी किये गये है और इन अधिकारियों को अपना स्पष्टीकरण अन्दर तीन योम में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है तथा चेतावनी दी गई है कि जवाब समय पर प्राप्त नहीं होने पर उनके विरूद्ध एकतरफा कार्यवाही करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव विभाग को भेज दिया जायेगा।
------
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.