मंगलवार को कई मामलों का हुआ हाथोहाथ निस्तारण

( 5899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 08:05

राजसमन्द / राजस्व से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविरों का जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजन कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है। अपने मामलों का अपनी ही ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर निस्तारण पाकर ग्रामीणजन राहत की सांस महसूस कर रहे हैं।

जिला कलक्टर श्री प्रेमचन्द बेरवाल ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न उपखण्डों के ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में कई मामलों का हाथोहाथ निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में खाता दुरूस्ती, खाता विभाजन, सीमाज्ञान, नामांतरकरण आदि विभिन्न परिवादों का निस्तारण मौके पर ही किया जाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा रही है।

जिला कलक्टर ने बताया कि कुम्भलगढ़ तहसील के अन्तर्गत आयोजित शिविर में कुल 47, नाथद्वारा तहसील में कुल 67, भीम तहसील के 90 तथा रेलमगरा तहसील के कुल 132 प्राप्त परिवादों के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है तथा इनमें कुछ मामलों का हाथोंहाथ निस्तारण कर दिया गया है।

--000--
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.