राज्य स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए प्रस्ताव आमंत्रण

( 5176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 08:05

राजसमन्द / माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर द्वारा राज्य स्तरीय तृतीय फॉटोग्राफी प्रतियोगिता हेतु प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है। जिसका वर्ष 2017-18 के लिए विषय जनजाति आभूषण रखा गया है। जिसका तात्पर्य राजस्थान राज्य में विभिन्न जनजातियों द्वारा पहने जाने वाले आभूषणों से है।

संस्थान के निदेशक श्री बी.एल.कटारा ने बताया कि प्रतियोगिता में शौकिया फोटोग्राफर भाग ले सकते है। श्रेष्ठतम जनजाति फॉटोग्राफर का विशेष योग्यता पुरूस्कार सहित पाँच श्रेणियों में पुरूस्कार दिये जाएंगे। प्रविष्ठियां केवल रंगीन छाया चित्रों के रूप में स्वीकार की जायेंगी। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2017 रखी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं हैै। उन्होंने बताया कि फॉटोग्राफ दो साइज में दिये जा सकते है। फोटोग्राफ के साथ आभूषण के विषय में संक्षिप्त विवरण अधिकतम सौ शब्दों में संलग्न करना होगा। किसी भी फॉटोग्राफ को फ्रेम अथवा माउण्ट करा कर नहीं दिया जा सकता। अन्य नियम एवं शर्तें विभागीय वेब साइट www.tad.rajasthan.gov.in/tri से प्राप्त की जा सकती है।

--0
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.