हरदोई में डिस्टलरी लगाने को मंजूरी

( 11294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 08:05

नई दिल्ली । विविधीकृत व्यावसाय करने वाले कंपनी समूह डीसीएम श्रीराम को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 188 करोड़ रपए की लागत से शीरा आधारित डिस्टलरी कारखाना लगाने के लिए हरित मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही कारखाने में बिजली उत्पादन भी लगेगा।प्रस्ताव हरियावन गांव में 200 किलोलीटर दैनिक क्षमता वाले शीरा आधारित डिस्टलरी तथा छह मेगावाट के बिजली संयंत्र को स्थापित करने के लिए है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘डीसीएम श्रीराम की उत्तर प्रदेश में नई डिस्टलरी परियोजना को पर्यावरण संबंधी मंजूरी दी गई है। पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर यह मंजूरी दी है।’ अधिकारी ने कहा कि परियोजना को मंजूरी कुछ निश्चित शतरे के साथ दी गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.