ट्राई ने दिया जुर्माना लगाने का सुझाव

( 7046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 17 08:05

भारतीय दूरसंचार नियामक (ट्राई) का मानना है कि उसके नियमों और लाइसेंस शुल्क की शतरें का उल्लंघन करने के मामले में दूरसंचार विभाग को इस क्षेत्र की निजी सेवा प्रदाता कंपनियों पर जुर्माना लगाना चाहिए।ट्राई ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह उसके अधिकार क्षेत्र में है कि नियमों और लाइसेंस शुल्क शतरें का उल्लंघन करने पर कंपनियों पर जुर्माना करने का वह सुझाव दे सकती है। ट्राई का कहना है कि भारतीय एयरटेल, वोडा फोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर पर 3050 करोड़ रपए की पेनाल्टी लगाई जानी चाहिए।नियामक संस्था का तर्क है कि यह जुर्माना रिलायंस जियो को इन कंपनियों द्वारा पर्याप्त इंटर कनेक्शन प्वाइंट दिए जाने से इनकार करने पर लगना चाहिए। ट्राई ने इसे उपभोक्ता विरोधी कार्रवाई बताया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.