वनशाला शिविर सांवलिया जी में सांस्कृतिक संध्या के साथ सम्पन्न

( 13255 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 17 08:05

उदयपुर । ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में “वनशाला शिविर” का आयोजन सांवलियां जी मण्डफिया, चितौडगढ में सम्पन्न हुआ। “वनशाला शिविर” के दौरान विभिन्न समूहों ने सांवलिया जी तथा मण्डफियां गांव का सर्वे किया तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

क्रिएटिव समूह द्वारा स्थानीय तीज त्यौहारों तथा खानपान, डायनेमिक समूह द्वारा संस्कृति, एनर्जेटिक समूह द्वारा आर्थिक स्थिति तथा टेलेंटेड समूह द्वारा सांवलिया जी मन्दिर का स्थानीय समुदाय में महत्व पर सर्वेक्षण किया गया।

प्राचार्य डॉ. राशि माथुर ने बताया कि “वनशाला शिविर” के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ जिसमें मंजलिस, सांस्कृतिक संध्या तथा शिविर ज्वाला में छात्राध्यापकों ने हिस्सा लिया इसके अलावा छात्रों द्वारा गवरी, सास बहु नाटक, नुक्कड नाटक, समूह नृत्य, बांगडी नृत्य, एकल नृत्य, कविता, रैली आदि आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.