पेटीएम का पेमेंट बैंक शुरू

( 5242 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 17 08:05

पेटीएम का पेमेंट बैंक शुरू डिजिटल भुगतान करने वाली कंपनी पेटीएम ने मंगलवार को अपने पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी। बैंक ने जमा पूंजी पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज और कैशबैक की पेशकश की है। इसी प्रकार भुगतान बैंक के जरिये आनलाइन लेनदेन पर कोई फीस नहीं लेने और खाते में न्यूनतम बकाए की भी कोई शर्त नहीं रखी गई है। कंपनी ने वर्ष 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है। पेटीएम के भुगतान बैंक को चीन की अलीबाबा और जापान के बड़े निवेश बैंक साफ्टबैंक का भी समर्थन प्राप्त है। यही वजह है कि कंपनी ने दो साल के दौरान अपने बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार के लिए 400 करोड़ रपए की शुरुआती निवेश योजना बनाई है। इंडिया पोस्ट, एयरटेल के बाद पेटीएम देश की तीसरी कंपनी है जिसने भुगतान बैंक की शुरुआत की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.